पत्रकार ने लिया सूचना का अधिकार अधिनियम का सहारा!

अनिल चौहान
हरिव्दार! समाज की आवाज को सरकार एवं प्रशासन तक पहुंचाने का काम करने वाला एक पत्रकार जब खुद मजबूर नजर आने लगे तो समझ लीजिए कि कहीं ना कहीं कुछ बहुत ज्यादा बुरा होने वाला है ऐसा ही कुछ जिला हरिद्वार में देखने को मिल रहा है जहां पर एक राशन डीलर की दबंगई का यह आलम है कि उसके अंदर ना तो सरकार एवं प्रशासन का नाही समाज के उन ठेकेदारों का खौफ है जो कि जनता की समस्याओं को सुनने के लिए ही बैठे हुए हैं दबंगई का आलम यह है कि वह अपनी मर्जी से सारे काम करता है और उस पर किसी के कहने का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है जिला प्रशासन हरिद्वार के अंतर्गत पीड़ित पत्रकार वीरपाल सिंह की सुनवाई दबंग राशन डीलर (चमन लाल)मो. कड़ज ज्वालापुर हरिद्वार के राशन डीलर की 420/ पर्दाफाश करने के लिए पत्रकार वीरपाल सिंह ने किया भारत सरकार के कामयाब नियम सूचना का अधिकार का प्रयोग जब कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो मजबूर होकर पत्रकार वीरपाल सिंह को अपने सूचना के अधिकारो का प्रयोग करना पड़ा