लाइफस्टाइल

पत्नी को पूर्व से जुड़े ये राज कभी न करें शेयर

आपका पार्टनर भले ही कितना भी केयरिंग और लविंग क्यों न हो, अपने रिश्ते में प्यार बरकरार रखने के लिए आपको भूलकर भी उसके साथ अपनी पास्ट लाइफ के ये 6 सीक्रेट शेयर नहीं करने चाहिए। अपने अतीत के इन पन्नों को पार्टनर के साथ शेयर करने से आपकी शादीशुदा लाइफ की खुशियां दांव पर लग सकती हैं और रिश्ता टूटने की कगार पर भी पहुंच भी सकता है। आइए जानते हैं आखिर क्या हैं ये 6 सीक्रेट।

पार्टनर को पास्ट न बताएं- अगर शादी से पहले आपका कोई पास्ट रहा है तो इस बारे में आप अपने पार्टनर को कभी न बताएं। याद रखें कि पति-पत्नी के बीच भरोसा और ईमानदारी होना बहुत जरूरी है। लेकिन जिस जगह आपकी ईमानदारी आपके पार्टनर को ठेस पहुंचाए, उस जगह बात को टाल जाना ही बेहतर होता है।

एक्स को आज भी करती हैं मिस- बीते हुए कल में किसी खास के साथ बिताए हुए पल और उसकी यादों को पूरी तरह दिल से निकाल देना किसी भी शख्स के लिए आसान नहीं हो सकता है। ऐसे में अगर आपका पार्टनर पहले ही आपके अतीत के पन्ने पढ़ चुका है तो बार-बार उनसे अपने एक्स का जिक्र न करें, ऐसा करने से आपकी मुश्किलें कम होने की जगह बढ़ जाएंगी।

शादी का पछतावा- जब आप अपनी पत्नी या पति की बुराई अपने घरवालों से करते हैं तो शादीशुदा जिंदगी में मनमुटाव आना लाजमी है। भले ही आपके एक्स जैसी क्वालिटी आपके पार्टनर में न हो बावजूद इसके आपको अपने पार्टनर को ये अहसास नहीं कराना चाहिए कि वो किसी की तुलना में कम हैं।

के साथ क्या प्लानिंग की थी- शादी से पहले अपने एक्स के साथ की गई अपनी फ्यूचर प्लानिंग का जिक्र कभी भी अपने लाइफ पार्टनर के सामने न करें। हर समय पुरानी बातों को को पार्टनर के साथ डिसकस करेंगे, तो आपकी मैरिड लाइफ खराब हो सकती है।
एक्स के टच में हैं- अगर आप शादी के बाद भी अपने एक्स के टच में एक दोस्त की तरह हैं, तो इस बात का जिक्र कभी पार्टनर के साथ न करें। आप बेशक अपने एक्स के साथ अब दोस्ती का रिश्ता रखते हों, लेकिन आपका पार्टनर आपकी इस भावना को कभी नहीं समझेगा और आपको गलत ठहराएगा।

एक्स की लिस्ट रखें सीक्रेट- भले ही आपका पार्टनर कितना भी लविंग क्यों न हो, भूलकर भी अपने पास्ट रिलेशनशिप की लिस्ट उसके सामने खोलकर न रखें। वहीं अगर पार्टनर खुद आपकी पास्ट लाइफ जानने में इंटरेस्ट दिखाने लगे तो उन्हें प्यार से समझाएं कि उनसे बढ़कर अब आपके लिए कोई नहीं है। आप उनके साथ बहुत खुश है और अतीत को भूल जाना चाहती हैं।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button