पीड़िता ने खुद के साथ हुए दुष्कर्म; पति के एक्सीडेंट !!

जयपुर: आज के जमाने में आप अपने जानने वालों पर भी भरोसा नही कर सकते हैं. पता नही किसके मन में क्या चल रहा हो. ऐसा ही एक मामला जयपुर से सामने आया है. जहां पर एक महिला ने ही परिचित व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि 19 फरवरी को आरोपी उसके घर आया. और बताया कि उसके पति का एक्सीडेंट हो गया है. पति के एक्सीडेंट की बात सुनकर पीड़ित महिला घबरा गई. बिना देरी किए पीड़िता के साथ चली गई.
राजस्थान को प्रदूषण से बचाने के लिए प्लास्टिक उत्पादों पर प्रतिबंध !!
पूरा मामला जयपुर के सीतापुरा का है. जहां पर पीड़ित महिला मकानों में खाना बनाने का काम करती है. 19 तारीख को अलवर जिले का रहने वाला एक शख्स बगल के गांव की रहने वाली पीड़ित महिला के घर पहुंचा. जहां उसने पीड़िता से झूठ बोला कि उसके पति का एक्सीडेंट हो गया. आरोपी उसे बाइक पर बिठाकर वाटिका ले गया. जहां उसने महिला के साथ एक मकान में दुष्कर्म किया. पीड़िता ने खुद के साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी घर पहुंचकर अपने पति को दी.
वह पति के साथ सांगानेर सदर थाने पहुंची. जहां पर 22 वर्षीय आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. एसआई धर्मराज ने बताया कि पीड़िता का बयान ले लिया गया है. फिलहाल आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह पुलिस टीम दबिश डाल रही है. पर उसका अभी तक कुछ पता नही चल पाया है. आरोपी को पकड़ने पुलिस की एक टीम उसके घर अलवर भी गई थी. वहां से भी कुछ पता नही चल पाया. आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.