पति की मौत के एक हफ्ते बाद पत्नी ने बच्चे की हत्या कर खुद को लगा ली फांसी
लखनऊ। राजधानी के हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित अवध वाटिका के गेट नम्बर, 2 के पास रहने वाली 48 वर्षीय अजरा परवीन ने अपने घर मे अपने 5 साल के बेटे मोहम्मद जैन की हत्या कर खुद फांसी के फंदे पर झूल गई। जिसकी जानकारी लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला व बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मौके पर से पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक, हसनगंज अवध वाटिका के गेट नम्बर दृ 2 की रहने वाली अजरा परवीन के पति राकेश कुमार सिन्नी की एक हफ्ता पहले ही मौत हुई थी। जिसके बाद से ही पत्नी ये सदमा बर्दास्त नहीं कर सकी और डिप्रेशन में रहने लगी थी। जिसके बाद ही मंगलवार की देर रात अपने कमरे में पहले बच्चे की हत्या कर दी फिर खुद फांसी के फंदे पर झूल गई। वहीं सूत्रों की मानें तो पति की मौत के बाद पत्नी डिप्रेशन में रहने के साथ ही आर्थिक तंगी से भी परेशान थी। जिसके कारण ही महिला ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही पूरे मामले की जांच कर रही है।