अंतराष्ट्रीय

पति का कत्ल लाश के टुकड़े कर चूहों को खिलाया

 

मॉस्को: रूस में एक महिला ने अपने पति की बेरहमी के साथ हत्या कर दी. उसके बाद शव के साथ रिलेशन भी बनाए. फिर डेडबॉडी के टुकड़े कर उसे चूहों के खाने के लिए छोड़ दिया.

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में 37 साल की मरीना कोखली रहती है. मरीना पर अपने पतिएलेक्ज़ेंडर युशको की हत्या का आरोप है. वह एक रैपर था और मशहूर होने पर उसने नाम बदलकर एंडी कार्टराईट कर लिया था. मरीना को पति की हत्या के आरोप में पिछले साल अगस्त में अरेस्ट किया गया था लेकिन अब हाउस अरेस्ट का ऑर्डर देकर जमानत पर रिहा कर दिया गया है.
एंडी कार्टराईट का एक 25 वर्षीय लड़की के साथ अफेयर चल रहा था. इस बात से मरीना भयंकर नाराज थी. उसने अपनी 68 वर्षीय मां ऐलेना कोखली के साथ मिलकर पति को खौफनाक सजा देने की साजिश रच डाली.

आरोप है कि मरीना ने डायबिटीज को कंट्रोल करने वाली इंसुलिन की हैवी डोज खरीदी और उसे अपने शुगर के मरीज पति को दे दिया. इस ओवरडोज के सेवन से पति की दर्दनाक मौत हो गई. आरोप है कि मरीना ने पति की मौत के बाद उसकी लाश के साथ संबंध बनाए और फिर उसके शव के टुकड़े कर दिए.

पुलिस के मुताबिक मरीना ने शव के कई अंग फ्रिज में रखे और कुछ टुकड़े बाहर चूहों को खाने के लिए डाल दिए. हालांकि पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो वहां पर उन्हें कोई अंग नहीं मिला और न ही खून के निशान मिले. पुलिस का कहना है कि मर्डर के बाद मरीना ने पूरे फ्लैट, बर्तन और सामानों को अच्छी तरीके से धोकर साफ कर दिया था.

रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट ने जैसे ही मरीना को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया, वह अपने वकील के गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगी. कोर्ट ने उसे 4 साल के बेटे से भी मिलने की इजाजत दे दी है. सरकारी वकीलों ने उसकी रिहाई का विरोध किया लेकिन कोर्ट ने उनके तर्कों को खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि उसे जमानत मिली है, केस से बरी नहीं किया गया है. जब तक मामले में अंतिम फैसला नहीं आ जाता, वह अपने घर पर नजरबंद रहेगी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button