राष्ट्रीय

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी को हिंदू चेहरे की तलाश

चंडीगढ़. पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी ने अभी से तैयारी तेज कर दी है. बीजेपी इस बार के चुनाव में मुख्‍यमंत्री पद के लिए किसी हिंदू चेहरे को सामने ला सकती है. पंजाब के वोट बैंक में हिंदुओं का एक बड़ा हिस्‍सा है लेकिन 55 सालों में कभी भी किसी हिंदू को राज्‍य का मुख्‍यमंत्री नहीं बनाया गया है. इस संबंध में कई बार हिंदूवादी संगठनों ने भी आवाज उठाई है. यही कारण है कि कांग्रेस को सत्‍ता से बेदखल करने और शिरोमणि अकाली दल व बीएसपी के गठबंधन का तोड़ निकालने के लिए बीजेपी अब हिंदू चेहरे पर फोकस कर रही है. हालांकि जातिगत समीकरण को देखते हुए आगे जो भी निर्णय लिया जाएगा वह पार्टी आलाकमान की बैठक के बाद ही तय होगा.

पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले हिंदुवादी संगठनों ने एक बार फिर किसी हिंदू चेहरे को मुख्‍यमंत्री प्रत्‍याशी के रूप में घोषित करने मांग की है. इस संबंध में हिंदूवादी संगठनों का एक शिष्टमंडल भाजपा सांसद और पंजाब मामलों के प्रभारी दुष्यंत गौतम से मुलाकात कर चुका है. पंजाब में जातीगत समीकरण को देखें तो हिंदू की जनसंख्‍या दूसरे नंबर पर है. वोट प्रतिशत के हिसाब से पंजाब में सिख जनसंख्‍या 58 प्रतिशत जबकि हिंदू जनसंख्‍या 40 प्रतिशत है.

पंजाब में हर बार के चुनावों में सिख चेहरे को ही वरीयता दी जाती रही है. हिंदूवादी संगठनों की मांग और जातिगत समीकरण को देखते हुए बीजेपी नेताओं ने इस बार के विधानसभा चुनावों में हिंदू चेहरे के साथ उतरने की तैयारी शुरू कर दी है. कुछ नेताओं ने बताया कि दलित चेहरा भी हिंदू से ही आता है. ऐसे में अगर बीजेपी इस ओर कोई फैसला करती है तो इसका असर अकाली और बीएसपी गठबंधन पर पड़ना तय है.

पंजाब में सिख जनसंख्‍या के बाद सबसे ज्‍यादा हिंदू जनसंख्‍या है. पंजाब के चुनावों में हिंदू जनसंख्‍या का 40 प्रतिशत वोट बैंक है. इसके बावजूद 1966 से अब तक कभी भी किसी हिंदू को पंजाब का मुख्‍यमंत्री नहीं बनाया गया है. पंजाब के हिंदू नेता जय भगवान गोयल ने कहा, बीजेपी यदि इस पर सकारात्मक फैसला करती है तो पंजाब में हम सभी एक नया इतिहास लिखने को तैयार हैं.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button