पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव; एक दिन पहले ‘रेल-पंजाब बंद’ का ऐलान;

पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले पंजाब में अलर्ट जारी हो गया है। मतदान के लिए 48 घंटे से भी कम समय पहले खुफिया एजेंसियों ने देशव्यापी अलर्ट जारी किया है। दरअसल, खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के संस्थापक ने पंजाब चुनाव के एक दिन पहले ‘रेल-पंजाब बंद’ का ऐलान किया है।
कुमार विश्वास ने किया दावा खालिस्तान के पीएम बनने का ख्वाब !!
इंडिया टुडे के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा फेसबुक पर एक वीडियो जारी करने के बाद अलर्ट जारी किया गया था, जिसमें उन्होंने 19 फरवरी को ‘रेल-पंजाब बंद’ का आह्वान किया था। गौरतलब, पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 20 फरवरी को एक चरण में होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी अपने समर्थकों से पंजाब में मतदान केंद्रों पर “केसरी खालिस्तान” के झंडे लगाने और चुनाव के दिन “खालिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाने को कहा है।
पन्नून मे दीप सिद्धू के निधन का जिक्र
वीडियो में गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की हालिया मौत को “राजनीतिक हत्या” भी करार दिया। अपनी मौत के लिए भारत सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने अपने समर्थकों से अभिनेता से कार्यकर्ता की मौत का बदला लेने के लिए भी कहा। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने यह भी कहा कि दीप सिद्धू जरनैल सिंह भृंडनवाले के “सच्चे अनुयायी” थे और उन्होंने हमेशा एक अलग खालिस्तान की मांग का समर्थन किया। मालूम हो कि पिछले साल 26 जनवरी को लाल किला हिंसा के आरोपियों में शामिल दीप सिद्धू की 15 फरवरी को हरियाणा के सोनीपत जिले में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। खुफिया एजेंसियों को अब सतर्क रहने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने को कहा गया है।