राज्य

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर मुख्यमंत्री बने रहेंगे,परिवर्तन नहीं :सूत्र

नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस में फिलहाल नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं होगा। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के ज्यादातर विधायक कैप्टन अमरिंदर के नेतृत्व में चुनाव लड़ने से सहमत हैं। वहीं मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ की छुट्टी हो सकती है। उनकी जगह नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक यह सुझाव कांग्रेस की उस तीन सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट का हिस्सा है जिसे आज सोनिया गांधी को सौंपा जाएगा। पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान को सुलझाने के लिए कांग्रेस आलाकमान द्वारा तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी।
सूत्रों के मुताबिक इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में काफी सारे सुझाव कांग्रेस अध्यक्षा को दिए हैं। सूत्रों की अगर मानें तो राज्य में जल्द एक नए पीसीसी की नियुक्ति हो सकती है। नई पीसीसी गठन का सुझाव भी कमेटी ने दिया है। ज्यादातर विधायकों ने अपने फीडबैक में यह माना कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में ही अगला चुनाव पार्टी को लड़ना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक कमिटी दलित रिप्रेजेंटेशन बढ़ाने की बात कई विधायको ने कमिटी के सामने रखी थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button