पंजाब के सीएम ने प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष पर हमला बोला !!
पंजाब विधानसभा चुनाव में अब गिनती के दिन रह गए हैं। चुनावी प्रचार के साथ-साथ राजनेता एक-दूसरे पर निजी हमले करने में जुट गए हैं। एक टीवी इंटरव्यू में पंजाब के सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने विपक्ष पर हमला बोला। चन्नी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वो 12वीं पास है वो भी तीसरी बार में निकाला। ऐसे में अगर गद्दी आ जाए तो फाइलों का काम कैसे करेंगे। चन्नी ने मनी लॉन्ड्रिंग और सिद्धू परिवार के आरोपों का भी जवाब दिया।
अब्दुल्ला ने सीएम के बयान को विरोध करते हुए क्या कहा- जाने;
12 वीं को तीसरी बार में पास किया
एक टीवी इंटरव्यू में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष पर हमला बोला। चन्नी ने आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान पर निजी हमले बोले। कहा कि वो 12 वीं पास हैं वो भी तीसरी बार में निकाला, ऐसे में कैसे फाइलों का काम देख पाएंगे। उन्होंने पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को झूठा करार दिया। कहा कि वो हर बार झूठ बोलते हैं और फिर माफी मांग लेते हैं। पिछली बार उन्होंने नितिन गडकरी पर कई आरोप लगाए और चुनाव के बाद उनसे माफी मांग ली।
सिद्धू परिवार के आरोपों पर दिया जवाब
चरणजीत सिंह चन्नी ने आजतक को दिए इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस का हर वर्कर कोई भी हो, सब साथ में हैं। सिद्धू मेरे भाई जैसा है। हमारे बीच कोई मनमुटाव नहीं है। सिद्धू परिवार के आरोपों (चन्नी के पास अकूत संपत्ति है) पर चन्नी ने कहा कि मैंने हर चुनाव अपनी संपत्ति को बेचकर लड़ा है। अब मेरे पास कोई संपत्ति नहीं है।
टीवी इंटरव्यू में फिल्मी डॉयलॉग बोलते हुए चन्नी ने कहा कि पब्लिक है जो सब जानती है। अगर मैंने अपनी सरकार में गरीबों को मदद दी है तो मुझे वोट दो नहीं तो भगवंत मान को वोट दीजिएगा। उन्होंने कहा कि मैं गरीब के घर में जन्मा हूं। मैं हर वर्ग के लिए लड़ता हूं। इसलिए मुझे सिर्फ दलित चेहरा नहीं सभी वर्गों के नेतृत्व करने वाले के रूप में देखा जाए। उन्होंने कहा कि मैं सीएम बनने के बाद पहला हस्ताक्षर एक लाख नौकरियों के लिए करूंगा।