पंजाब के पुलिस प्रमुख समेत एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ अधिकारियों को किया गया….

नई दिल्ली। पांच जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुए चूक के मामले पर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम ने जांच को तेज करते हुए पंजाब के पुलिस अधिकारियों को तलब किया है। केंद्र की इस टीम ने फिरोजपुर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है।
ये टीम सबसे पहले फिरोजपुर – मोगा हाईवे पर बने उस फ्लाईओवर पर पहुंची, जहां पर पीएम मोदी के काफिले को रोका गया था। समाचार एजेंसी एएनआइ के सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा उल्लंघन की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति ने पंजाब के पुलिस प्रमुख एस चट्टोपाध्याय और एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ अधिकारियों को फिरोजपुर में तलब किया है।
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक
पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर केंद्र और राज्य के बीच आरोप- प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। जब पीएम मोदी उन कार्यक्रमों के लिए बठिंडा गए थे, जिसमें फिरोजपुर में एक रैली भी शामिल थी। बता दें कि पांच जनवरी (बुधवार) को पीएम मोदी का पंजाब के फिरोजपुर में एक कार्यक्रम था।
रामनगरी अयोध्या में आधी रात को आया भूकंप
खराब मौसम की वजह से पीएम मोदी को हेलीकाप्टर से रैली स्थल तक जाने की बजाय उनका काफिला दो घंटे की यात्रा के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुआ। रैली स्थल से लगभग 10 किमी दूर किसानों के विरोध के कारण पीएम का काफिला फ्लाईओवर पर फंस गया था।
20 मिनट के इंतजार के बाद पीएम मोदी अपने कार्यक्रमों को रद करते हुए वापस मुड़े और चले गए। गौरतलब है कि पंजाब में हुई इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस लगातार भाजपा के निशाने पर हैं। ऐसे में पंजाब सरकार की तरफ से भी इस पूरे मामले की जांच को लेकर एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया गया है।