न्यासा ने लूटी महफिल, खुशी से करने लगीं डांस

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की बेटी न्यासा बुधवार शाम को ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ के प्रीमियर में अपने परिवार के साथ शामिल हुई थीं. पैपराजी ने न्यासा को अजय देवगन, उनकी माँ काजोल और भाई युग के साथ मुंबई में प्रीमियर वेन्यू के बाहर स्पॉट किया. उस दौरान न्यासा देवगन काफी मस्ती के मूड में नजर आईं. उन्होंने पैपराज़ी को देख हाथ हिलाया और फिर डांस करते करते अंदर चली गई.
न्यासा ने मैचिंग मास्क के साथ ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस में वह काफी कूल दिख रही थीं.
फोटोग्राफर्स ने न्यासा को बिल्डिंग से बाहर निकलते हुए और खुशी से नाचते हुए देखा. पैपराज़ी को देखते ही, उन्होंने हाथ हिलाया और अपने परिवार के साथ चली गईं.
न्यासा देवगन अक्सर कैमरे से बचती नजर आती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा नहीं किया बल्कि पैपराज़ी को देखकर उनकी करफ हाथ हिलाया.
‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ इस सप्ताह के अंत में डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ के प्रीमियर में न्यासा की मॉम यानी काजोल भी नजर आईं.
‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं
फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही और शरद केलकर हैं नजर आने वाले हैं.