उत्तर प्रदेश
नौ लोगों की हुई सैंपलिग

जौनपुर। क्षेत्र के सवंसा गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद रविवार को महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों सहित कुल नौ लोगों की सैंपलिग की गई। संक्रमित व्यक्ति को पहले से ही शुगर एवं मुख कैंसर की बीमारी है। इनका इलाज मुंबई से चल रहा था। लॉकडाउन के चलते मुंबई न जा पाने के कारण बीएचयू में इलाज करवा रहे थे। शुक्रवार को जब वह इलाज हेतु बीएचयू पहुंचे तो डाक्टर ने उनके कोरोना संक्रमण की जांच कराई। रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर उनका इलाज बीएचयू में ही चल रहा है। जांच रिपोर्ट की जानकारी घर पहुंचती ही पत्नी बच्चे व पड़ोसियों सहित कुल नौ लोगों की सैंपलिग कराई गई। एडीओ पंचायत महराजगंज का कहना है गांव को सैनिटाइज कराया जाएगा।