सोचे विचारें

नौ माह के मासूम व 15 वर्षीय बच्ची पर गुलदार का अटैक

प्रदीप चौधरी

गुलदार के अटैक से एक 9 माह का मासूम के साथ एक अन्य और घटना में 15 साल की बच्ची को गुलदार ने घायल कर दिया इस घटना से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सघन अभियान चलाकर लोगों से सावधानी पूर्वक घर से निकलने एवं जंगल ना जाने की हिदायत भी दी है । इस घटना के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष फैला हुआ है

मिली जानकारी के अनुसार रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत फतेहपुर रेंज के जमनपानी बीट के कक्ष संख्या एक में एक गुलदार ने 15 वर्षीय पिंकी बोरा पुत्री मोहित बोरा नवाड सैलानी फतेहपुर को घायल कर दिया वह वह अपनी माँ एवं बहन के साथ जंगल में झोपड़ी बनाने के लिए घास लेने गई थी कि अचानक घात लगाए बैठे गुलदार ने पिंकी पर हमला कर दिया पिंकी की चीख-पुकार सुनकर मां एवं उसकी बहन ने गुलदार के साथ मुकाबला कर उसको बचाया बाद में पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल पिंकी को अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसके गले में गुलदार के पंजे के निशान से घायल होने के बाद उसका इलाज किया गया जहां उसकी हालत ठीक बताई जाती है।

फतेहपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी के आर आर्य ने बताया कि देर शाम एक अन्य घटना फतेहपुर बाजार के समीप पनियाली नाले के समीप आबादी क्षेत्र में हुई जहां मां के समीप खेल रहा बच्चा सनी शर्मा उम्र 9 माह पुत्र अजय शर्मा पर गुलदार ने अटैक कर दिया जिससे बच्चे को गुलदार ने नाखून से घायल कर दिया बच्चे की मां तुरंत गुलदार से भिड़ गई तथा शोरगुल कर गुलदार के कब्जे से अपने बच्चे को छुड़ाया। इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है तथा ग्रामीण वन विभाग से गुलदार से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं। उधर वन क्षेत्राधिकारी श्री आर्य ने कहा कि इस घटना के बाद वन विभाग की टीम को कांबिंग के लिए लगाया गया है तथा गुलदार की एक्टिविटीज को वाच किया जा रहा है उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वह जंगल में ना जाए तथा समूह बनाकर के निकले इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button