नौका पलटने से चार युवक लापता, दो बचाए गए

जालौन. उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में यमुना नदी में पेड़ से टकराने के बाद एक नौका पलट गई. इस दुर्घटना में नाव पर सवार चार युवक लापता हो गए. हालांकि गोताखोरों ने समय रहते दो युवकों को सुरक्षित बचा लिया है. घटना कालपी थाना क्षेत्र की है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) रवि कुमार ने बताया कि शनिवार को दोपहर बाद नाव पर सवार होकर कई लोग यमुना नदी के पार जा रहे थे. इस दौरान तेज बहाव की वजह से नौका एक पेड़ से टकरा गई और नदी में पलट गई. इस घटना में नौका पर सवार उरई कस्बे के निवासी सोनू श्रीवास्तव, अरमान, तौहीद रहमान, सोनू, देवेश गुप्ता और कालपी कस्बे के रहने वाले गौरव सोनी डूबने लगे.
उन्होंने बताया कि दूसरी नौका से पीछे आ रहे ग्रामीणों गोताखोरों ने सोनू श्रीवास्तव और अरमान को डूबने से बचा लिया, लेकिन तौहीद रहमान, सोनू, देवेश गुप्ता और गौरव सोनी तेज बहाव में बह गए.
एसपी ने बताया कि कालपी के उपजिलाधिकारी कौशल किशोर, सीओ वीरेंद्र श्रीवास्तव और अन्य कई पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, अभी भी एनडीआरएफ के गोताखोरों की मदद से लापता युवकों की तलाश जारी है.