नौकरी नहीं, करियर के बारे में सोचें युवा – प्रो.एसजी धांडे
लखनऊ के डा.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में मंगलवार को आयोजित हुए व्याख्यान में मुख्य वक्ता पद्मश्री से अलंकृत प्रो.एसजी धांडे ने कहा कि विद्यार्थियों को करियर के बारे में सोचना चाहिए न कि नौकरी के बारे में। नौकरी तो टेक्नोलाजी परिवर्तन के साथ बदलती रहती है। लखनऊ के डा.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में मंगलवार को आयोजित हुए व्याख्यान में मुख्य वक्ता पद्मश्री से अलंकृत प्रो.एसजी धांडे ने कहा कि विद्यार्थियों को करियर के बारे में सोचना चाहिए न कि नौकरी के बारे में। नौकरी तो टेक्नोलाजी परिवर्तन के साथ बदलती रहती हे, लेकिन ज्ञानार्जन और कौशल विकास की चेतना सदैव ही आपके करियर में उत्तरोत्तर वृद्धि करता है। विद्याथियों को अपनी क्षमता पहचाननी चाहिए। स्वयं की कमजोरी उसे पता होनी चाहिए। नए अवसरों के प्रति सजग रहना चाहिए एवं चुनौतियों का मूल्यांकन करते रहना चाहिए।