main slideउत्तराखंडराज्य

नैनीताल में गिरी बर्फ की फाहें , क्या कहता है मौसम विभाग..

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। प्रदेशभर में दिनभर बादलों के डेरे के बीच चार धाम में जमकर बर्फबारी हुई। जबकि, मसूरी और नैनीताल में बर्फ की फाहें गिरीं। देर रात तक मसूरी और नैनीताल में हिमपात की संभावना बनी थी। इस बीच प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पिछले 24 घंटे में तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले चार दिन पहाड़ी जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार बने रहेंगे। इससे मैदानों में भी ठंड में इजाफा हो सकता है।

ताजा पश्चिमी विक्षोभ के हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय होने के कारण उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। रविवार को सुबह से प्रदेशभर में बादलों का डेरा रहा। पहाड़ों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। जबकि, बदरीनाथ, केदारनाथ समेत चारों धामों में देर शाम हिमपात हुआ। इसके अलावा हेमकुंड साहिब, पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हुई। मसूरी में दिनभर बादलों के बीच सर्द हवाएं चलती रहीं। शाम को हल्की फाहें गिरीं और सैलानी बर्फबारी का इंतजार करते रहे। देर रात तक मसूरी में हिमपात की संभावना बनी हुई थी।

रुड़की स्टेशन के निरीक्षण के दौरान रेलवे के महाप्रबंधक हुए नाराज…

उधर, नैनीताल में भी शाम को कुछ देर बर्फ के फाहें गिरीं। दून समेत मैदानी इलाकों में अधिकतम पारे ने गोता लगाया और तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट के बीच कड़ाके की ठंड ने परीक्षा ली। ऊधमसिंह नगर एकमात्र ऐसा जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। इसके अलावा सभी जिलों में तापमान इससे नीचे पहुंच गया। न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास ही बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड में नए साल के आगमन तक मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। पहाड़ी जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार बने रहेंगे। अगले दो से तीन दिन में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो सकता है।

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर, अधिकतम, न्यूनतम

देहरादून, 17.9, 6.0

नैनीताल, 08.1, 0.4

हरिद्वार, 18.6, 5.4

औली, 09.1, 0.2

पंतनगर, 21.0, 6.1

मुक्तेश्वर, 08.9, 0.4

टिहरी, 10.0, 2.8

मसूरी, 09.0, 1.3

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button