नेहा (Neha)का बोल्ड अंदाज

नई दिल्ली: मशहूर सिंगर नेहा (Neha) भसीन पिछले कुछ समय से लगातार लाइमलाइट का हिस्सा बनी हुई हैं. ‘बिग बॉस 15’ में धमाल मचाने वालीं नेहा का सफर बेशक शो में ज्यादा खास न रहा हो, लेकिन उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी पहचान तो हासिल कर ली है. शो से बाहर होने के बाद से ही वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसकी एक खास वजह नेहा का ड्रेसिंग सेंस है.
फिर सुर्खियों में आईं नेहा
नेहा अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. अगर उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नजर डाली जाए तो वह अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर लोगों के होश उड़ा देती हैं.
नेहा अपनी हर बात को बेबाकी से लोगों के सामने रखती है, ये तो हम पहले ही शो में देख चुके हैं. लेकिन वह अपने फैशन को लेकर भी कितनी बेबाक और बिंदास है ये इन दिनों खूब देखने को मिल रहा है.
अब एक बार फिर से नेहा का बोल्ड अंदाज देखने को मिला है. इसमें उन्हें मल्टी रिवीलिंग शॉर्ट ड्रेस पहने देखा जा सकता है. इसके साथ सिंगर ने ग्रीन कलर की लॉन्ग श्रग पेयर किया है.
खास बात ये है कि बोल्डनेस दिखाने के लिए नेहा ने इस श्रग को कंधे से थोड़ा सा खिसकाया हुआ है. नेहा ने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए बालों को खुला छोड़ा है और स्मोकी मेकअप किया है.
तस्वीर से नजरें हटाना हुआ मुश्किल
अब फैंस के बीच अब नेहा की ये फोटो काफी वायरल हो रही है. जहां एक ओर फैंस नेहा के लुक के दीवाने हो रहे हैं, वहीं, कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है. लोगों के लिए उनकी इन अदाओं से नजरें हटाना मुश्किल हो गया है.
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब नेहा इतने बोल्ड लुक में दिखी हैं. हर दिन फैंस को उनकी हॉट और ग्लैमरस अवतार देखने को मिलता है.