मनोरंजन

नेहा शर्मा की हॉट तस्वीरें,फैशन डिजायनिंग में बैचलर

भागलपुर के एमएलए अजीत शर्मा ने 2020 के विधानसभा चुनाव में दोबारा जीत दर्ज की थी. उनकी इस जीत में उनकी दोनों बेटियां – नेहा शर्मा और आयशा शर्मा – का योगदान बड़ा था. इन दोनों बेटियों ने पिता के लिए भागलपुर में जबर्दस्त कैंपेनिंग की थी. बॉलीवुड फेम नेहा शर्मा ने ‘तुम बिन 2’, ‘मुबारकां’ और ‘तानाजी’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. साथ ही वे सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय हैं. अभी 25 जनवरी को भी उन्होंने अपनी बहन के जन्मदिन पर पहले एक फोटो शेयर किया और फिर उसी दिन शाम में केक कटिंग का वीडियो. 25 तारीख से अबतक उन्होंने अपनी एक से एक HOT फोटो शेयर किए हैं. आपके लिए स्पेशली उनके ट्विटर हैंडल से लेकर आए हैं कुछ हॉट फोटोज.

एक्ट्रेस नेहा शर्मा कुल तीन बहनें हैं. छोटी बहन आयशा शर्मा भी एक्ट्रेस हैं. तीसरी बहन रितिका शर्मा अभी बॉलीवुड में नहीं पहुंची हैं. बताया जाता है कि पिता अजीत शर्मा बेटियों के लिए हमेशा सपोर्टिव रहे हैं. उन्होंने बेटियों को हमेशा कहा है कि वे जो चाहें, कर सकती हैं.

नेहा शर्मा का जन्म 21 नवंबर 1987 को भागलपुर में हुआ है. वहीं के माउंट कार्मेल स्कूल से नेहा ने पढ़ाई की है. बता दें कि वे एक ट्रेंड कत्थक डांसर भी हैं. नेहा ने दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से फैशन डिजायनिंग में बैचलर की डिग्री भी ले रखी है.

नेहा शर्मा के बॉलीवुड करियर की शुरुआत मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म क्रूक से हुई थी. बता दें कि इस फिल्म में उनके को-एक्टर इमरान हाशमी थे. अवॉर्ड विनिंग फिल्म कृति में भी नेहा ने काम किया था. इस फिल्म में राधिका आप्टे और मनोज वाजपेयी भी थे.

नेहा ने अब तक कुल 12 फिल्मों में अभिनय किया है. इन 12 फिल्मों में साउथ इंडियन फिल्में भी हैं. बीते साल उनकी तुम बिन 2 रिलीज हुई थी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button