main slideअपराधप्रमुख ख़बरेंराज्यराष्ट्रीय

नेशनल हाइवे पर मिला बाघ का शव

सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से होकर जाने वाले नेशनल हाइवे की फोरलेन सड़क पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत एक बाघ का शव मिला है। वन विभाग के अनुसार सिवनी से नागपुर की ओर जाने वाले नेशनल हाइवे पर ग्राम बटवानी में बीती देर रात सड़क मार्ग से जा रहे लोगों ने बाघ का शव सड़क पर देख कर इसकी सूचना पुलिस व वन अमले को दी। मृत बाघ को देखने के लिए हाइवे से गुजर रहे लोगों की भीड़ जमा होने लगी।

रेप पीडि़ता के साथ आरोपी ने की शादी, सुप्रीम कोर्ट ने कर दिया बरी

सूचना मिलते ही लखनवाड़ा थाना पुलिस बल और दक्षिण सामान्य वनमंडल के सिवनी वन परिक्षेत्र का अमला व उडऩदस्ता दल मौके पर पहुंच गया। बाघ के शव को हाइवे से हटाकर रात में ही पेंच नेशनल पार्क के कार्यालय परिसर में भेज दिया गया । आज सुबह से ही मृत बाघ का पोस्टमार्टम किये जाने की प्रक्रिया चल रही है।

वन अधिकारियों के अनुसार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाघ की मौत हुई है। बाघ के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। सिवनी वन परिक्षेत्र में पदस्थ डिप्टी रेंजर हरवेंद्र बघेल ने बताया कि प्रथम दृष्टया अज्ञात वाहन की टक्कर से बाघ की मौत होना नजर आ रहा हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही बाघ की मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button