अंतराष्ट्रीय

नेशनल चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस में बिहार के 50 बाल वैज्ञानिक लहरायेंगे परचम

पटना. बिहार के स्कूली छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर फिर एक बार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. नेशनल लेवल के चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेसमें 50 बिहारी बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया है. इसकी सूची नेशनल चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस और साइंस फॉर सोसायटी ने सभी चयनित छात्रों को भेज दी है. यह सभी बच्चे अब राष्ट्रीय स्तर के साइंस कांग्रेस में शामिल होंगे जहां उन्हें विज्ञान में अपना कमाल दिखाने का अवसर मिलेगा. इस प्रतियोगिता का पहला स्टेज राज्य स्तरीय होता है जहां छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखानी होती है. साथ ही विज्ञान के क्षेत्र में एक नई खोज और अविष्कार का प्रोजेक्ट जमा करना पड़ता है.

राष्ट्रीय साइंस कांग्रेस का आयोजन जनवरी के पहले सप्ताह में किया जायेगा. इसको लेकर चयनित छात्रों ने पहले से तैयारी शुरू कर दी है. राज्य स्तरीय साइंस कांग्रेस का आयोजन 17 से 20 नवंबर को आयोजित हुआ था जिसमें दो सौ से अधिक छात्रों ने ऑनलाइन माध्यम से अपना प्रोजेक्ट जमा किया था. साइंस फॉर सोसायटी के अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि 200 बच्चों में से 50 बच्चे बाल वैज्ञानिक के तौर पर चयनित किये गये हैं. लेकिन यह अंतिम सूची नहीं है. इन पचास में से भी केवल तीस बच्चों का ही अंतिम रुप से चयन किया जायेगा. प्रदेश के सभी 38 जिलों में से 21 जिलों से इन बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया है.

सबसे ज्यादा पटना से छह बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया है. बेगूसराय और मुजफ्फरपुर से पांच-पांच जबकि सुपौल से चार बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया है.

बिहार के इन जिलों के बच्चे हुए चयनित

पटना- अक्षित कुमार, अशुमन राज, निर्जला कुमारी, सागर कुमार मिश्रा, सक्षम यादव, शशांक देव
बेगूसराय- अलिना यूसरा, आयुष राज, दुर्गेश राज, मुस्कान, वागीष
सुपौल- समीर, शिवानी कुमारी, उज्जवल कुमार, वर्षा कुमारी
भागलपुर- अभिषेक, आदित्य, आनंद, अरधादीप
खगड़िया- अभिनव, अमन
पूर्वी चंपारण- अदिति कुमारी
नवादा- अंकित कुमार
नालंदा- अनिल आलोक
कटिहार- अनसुली

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button