main slideउत्तर प्रदेशलखनऊ

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया भ्रष्टाचार उन्मूलन का सन्देश

लखनऊ । सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में प्रत्येक दिवस पर आयोजित की जाने वाली विविध गतिविधियों के अंतर्गत आज मंडलीय कार्यालय के प्रांगण में उपस्थित कर्मचारियों को जागरूक करते हुए भ्रष्टाचार उन्मूलन के सन्देश का प्रचार प्रसार करते हुए एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई एवं इस प्रभावी प्रस्तुति के लिए पूरी टीम को नगद पुरूस्कार की घोषणा करके उनका उत्साहवर्धन किया, इसके अतिरिक्त सतर्क भारत समर्थ भारत की थीम पर आधारित एक पैनल वार्ता का भी आयोजन किया गया एवं डीजल शेड में कर्मचारी दंड नियमावली पर आधारित एक परिचर्चा का आयोजन किया गया, इस सप्ताह विशेष पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं के अंतर्गत कर्मचारियों के मध्य एक स्लोगन प्रतियोगता का भी आयोजन किया गया जिसमे अनेक कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने सतर्कता जागरूकता के इस विशेष सप्ताह के विषय में अवगत कराया की सतर्कता द्वारा ही जीवन के विभिन्न आयामों में पारदर्शिता के साथ सर्वोच्च शिखरों को स्पर्श किया जा सकता है एवं विभिन्न प्रकार की गतिविधियों एवं कार्यकलापों के द्वारा सतर्कता के प्रति जागरूक करते हुए इसकी अनिवार्यता को ध्यान में रखते हुए इन आयोजनों को संचालित किया जा रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button