.नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, 103 नई नगर पंचायतों और 8 नई नगर परिषदों के निर्माण को मिली मंजूरी
पटना, शनिवार को नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है, जिसमें 103 नई नगर पंचायतों और 8 नई नगर परिषदों के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है. कैबिनेट बैठक में 32 नगर पंचायत को नगर परिषद में अपग्रेड करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है. कैबिनेट बैठक में 12 नगर निकायों के विस्तारीकरण और पांच नगर परिषदों को नगर निगम के रूप में भी अपग्रेड करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है.
बिहार सरकार ने जो नए नगर परिषद बनाने का फैसला लिया है, उसमें पटना जिले की बिहटा नगर परिषद और संपतचक नगर परिषद, बेगूसराय जिले में बरौनी नगर परिषद, मधेपुरा जिले में उदाकिशुनगंज नगर परिषद, सुपौल जिले में त्रिवेणीगंज नगर परिषद, समस्तीपुर जिले में ताजपुर नगर परिषद और शाहपुर पटोरी नगर परिषद, लखीसराय में सूर्यगढ़ा नगर परिषद शामिल है.
नई सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार पूरे एक्शन में है. पिछले कैबिनेट की बैठक में उन्होंने बिहार के प्रत्येक नागरिक को मुफ्त में कोरोना का वैक्सीन देने के प्रस्ताव और राज्य में 20 लाख रोजगार के अवसर पैदा करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.
बिहार के हर एक नागरिक को मुफ्त में कोरोना का वैक्सीन उपलब्ध करवाना, चुनाव के दौरान बीजेपी के मेनिफेस्टो का सबसे अहम पहलू था. घोषणा पत्र में बीजेपी ने बिहार में 19 लाख रोजगार के अवसर सृजन का भी वादा किया था . बीजेपी के इन दोनों मुख्य वादों को पिछले कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल गई थी.