राष्ट्रीय

नीतीश का नया दांव,तेजस्वी के एमवाई समीकरण से मात

पटना. बिहार की सियासत में जातीय समीकरण का बेहद ख़ास महत्व रहा है. बिहार की ऐसी कोई भी राजनीतिक पार्टी नहीं है जो किसी ना किसी समीकरण की सियासत ना करती हो. राजद भी लंबे समय तक अपने तेजस्वी के खिलाफ नीतीश का नया दांव, राजद को एमवाई समीकरण से मात देगा जेडीयू राजद भी लंबे समय तक अपने एमवाई समीकरण की बदौलत तमाम विरोधियों पर बढ़त बनाता रहा है और आज भी इसी समीकरण के बूते मज़बूत बना हुआ है. लेकिन अबजेडीयू भी राजद केएमवाई समीकरण का जवाब एमवाई समीकरण से ही देने की तैयारी कर ली है. अब हम आपको बताते है कि आखिर नीतीश कुमार का एमवाई समीकरण क्या है और राजद के एमवाई समीकरण का जवाब कैसे देंगे. दरअसल राजद का एमवाई समीकरण मतलब मुस्लिम यादव है, वहीं जेडीयूके समीकरण में एमवाई का मतलब नीतीश कुमार के करीबी और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जेडीयू MLC नीरज कुमार बताते है कि इसका मतलब M महिला और Y मतलब युवा है.
नीरज कुमार बताते है कि नीतीश कुमार जाति और समीकरण की सियासत नहीं करते हैं. बल्कि वो बिहार की जनता के विकास की सियासत करते हैं . वे उद्यमी योजना के तहत युवाओं और महिला उद्यमियों के लिए जो योजना लेकर आए हैं. उस योजना का लाभ तमाम जातियों की महिला और युवाओं को मिलेगा जिसमें राजद के एमवाई समीकरण का दावा करते है.
तेजस्वी ने किया था रोजगार का दावा
दरअसल, विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने दस लाख रोजगार का वादा किया था. इसका चुनाव पर काफ़ी गहरा असर पड़ा था. लेकिन कुछ सीटों से तेजस्वी सत्ता से चुक गए थे. नीतीश कुमार अब राजद को कोई मौक़ा नहीं देना चाहते और लगातार वो महिलाओं और युवाओं को लुभाने की कोशिश में लगे हुए है. इसी कड़ी में उद्यमी योजना के तहत युवाओं और महिलाओं को दस लाख रुपये का लोन बहुत ही आसान शर्त पर दे रहे है ताकि युवा उनकी ओर आकर्षित हो सके.

लेकिन, राजद के पूर्व मंत्री विजय प्रकाश कहते हैं कि नीतीश कुमार कोई भी समीकरण बना लें तेजस्वी यादव ने जो वादा किया था बिहार के युवाओं से रोज़गार का वो तेजस्वी यादव ही दे सकते हैं. नीतीश कुमार उद्यमी योजना का जो झुनझुना पकड़ाना चाहते हैं बिहार की महिलाओं और युवाओं को वो नीतीश कुमार के इस चाल में नहीं आएंगे. साथ ही तेजस्वी यादव सिर्फ एमवाई की राजनीति नहीं करते है बल्कि तेजस्वी यादव के विकास की सियासत करते हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button