राज्य

निशाने पर खाकी

जम्मू:जम्मू कश्मीर में खाकी लगातार आतंकियों के निशाने पर है। रविवार शाम आतंकियों के हमले में गोली लगने से एक पुलिस जवान घायल हो गया यह आतंकी हमला पुलवामा के बूंदजू में हुआ है। इस जवान को बाद में स्थानीय अस्पताल में शिफ्ट किया गया है और उसका इलाज किया जा रहा है।

अधिकारियों के मुताबिक यह हमला शाम 7 बजकर 10 मिनट पर हुआ। हमले के शिकार पुलिस जवान का नाम मुश्ताक अहमद वागवे है और जम्मू कश्मीर पुलिस में फॉलोवर के पद पर तैनात है। यह हमला उस वक्त किया गया जब वह बुंदजू में अपने आवास से बाहर निकल रहे थे। अधिकारी ने बताया हमले में पुलिस जवान घायल हुआ है। उसे बोन एंड ज्वॉइंट हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया है।

गौरतलब है बीते कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले की घटनाओं में अचानक से इजाफा हुआ है। बीते दिनों श्रीनगर के पास पुलिस बस को आतंकवादियों ने निशाना बनाया था। इस हमले में तीन सशस्त्र पुलिसकर्मियों की जान चली गई थी वहीं 11 अन्य घायल हो गए थे। यह घटना जेवान इलाके में हुई थी, जहां अलग-अलग सुरक्षा बलों के कई कैंप लगे हुए हैं। इस बेहद सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में आतंकियों ने बस पर जबर्दस्त फायरिंग की थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button