निर्वाण लाड्डू समर्पित कर मनाया महावीर मोक्षकल्याणक
लखनऊ । कार्तिक कृष्ण अमावस्या की उदया तिथि रविवार को जैन धर्म के चौबीसवें एवं अन्तिम तीर्थंकर भगवान महावीर का मोक्षकल्याणक भक्तों द्वारा जैन मन्दिरों में प्रभू के चरणों निर्वाण लाड्डू समर्पित कर श्रद्धापूर्वक मनाया गया। प्रात: जैन मन्दिरों में अभिषेक, शान्तिधारा के बाद महावीर पूजन के बाद निर्वाणकाण्ड के बाद निर्वाण लाड्डू चढ़ा। आशियाना जैन मन्दिर में अध्यक्ष बृजेश जैन,उपाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन,श्रीकांत जैन,कोषाध्यक्ष संजीव जैन की अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित हुआ। आशियाना जैन मन्दिर में भगवान महावीर के चरणों में प्रथम निर्वाण लाड्डू चढ़ाने का सौभाग्य उ.प्र.जैन विद्या शोध संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) अभय कुमार जैन परिवार को मिला।
इस अवसर पर प्रो.(डॉ.) अभय कुमार जैन ने कहा कि निर्वाणकाण्ड भाषा में सभी मोक्ष जाने बाले भगवन्तों के नाम क्रमवार आते हैं। तीर्थंकरों के साथ मोक्षप्राप्ति भगवन्तों में भगवान राम, हनुमान, सुग्रीव, नील,महानील आदि के नाम प्रमुखता से आते हैं। भारतीय संस्कृति में सर्वधर्म समभाव का यही उदारवादी दृष्टिकोण हमारी संस्कृति एवं परम्परा को महान बनाता है।