लखनऊ
निर्धारित तिथि पर ही होगा बार का चुनाव

मोहनलालगज तहसील के बार चुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से मामला उच्च न्यायालय में जाने के बाद से मतदान को लेकर असमंजश की स्थिति बनी हुई थी।इसको लेकर शनिवार को चुनाव अधिकारी देवशरण मिश्रा ने नोटिस चस्पा कर स्थिति साफ कर दी कि न्यायालय की पिटीशन के अनुपालन में निर्धारित तिथि पर ही चुनाव कराया जायेगा।और मतदान के समय अधिवक्ता अपनी सीओपी दिखाकर ही मतदान कर सकेंगे।
मोहनलालगज तहसील के बार चुनाव की घोषणा के बाद से मतदान और चुनाव को लेकर असमंजश बना हुआ था।इसको लेकर चुनाव अधिकारी देवशरण मिश्रा ने शनिवार को स्थिति साफ कर दी कि पूर्व में जिस मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है।उसी के हिसाब से बार मोहनलालगज का चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा।इसको लेकर शनिवार को चुनाव अधिकारी द्वारा बार भवन में एक नोटिस चस्पा कर दी गयी है ।कि उच्च न्यायालय के अनुपालन के हिसाब से मतदान तिथि 18 दिसम्बर को ही मतदान बार भवन में कराया जाएगा।