निया शर्मा ने शेयर की बेडरूम (बेडरूम) की तस्वीरें

निया शर्मा :अपने कपड़ों की वजह से शुरु से ही निया शर्मा चर्चा में रहती हैं. अब इस बार उनकी बेडरूम (बेडरूम) की फोटो सोशल पर वायरल हो रही हैं. इन वायरल हो रही फोटोज़ में एक्ट्रेस बेडरूम में बेड पर बैठी हुई अलग अलग तरह के पोज दे रही हैं, जो फोटो अब तेजी से वायरल हो रही हैं.
बेड पर इस अंदाज में दिखी निया
जो फोटो वायरल हो रही हैं, उनमें निया शर्मा बेड पर बैठी हुई अलग अलग पोज दे रही हैं. निया शर्मा ने फोटो में रेड कलर की टी-शर्ट के साथ सफेद रंग के शॉर्ट्स पहने दिखाई दी हैं और उसी के साथ ही निया ने सफेद कलर के बूट्स भी पहने हुए है.
निया इन पोज में ढा रहीं कहर
निया शर्मा इन फोटोज़ में काफी सुंदर लग रही हैं. अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने गले में चेन स्टाइल नेकलेस कैरी किया हुआ है. इसी के साथ ही उन्होंने लाइट मेकअप के साथ बाल खोले हुए हैं. अपने इस लुक में निया ने बहुत सीफोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं इसमें एक्ट्रेस की हर फोटो सुंदर लग रही हैं.
फोटो में दिया ये कैप्शन
निया शर्मा ने इन फोटो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हुई है. ये फोटो शेयर करते हुए निया ने कैप्शन में लिखा कि ‘मैंने कूल और कैजुअल लुक रखा और क्यूट तो मैं हूं ही.’
सेलेब्स ने किए कमेंट निया शर्मा की फोटोज़ पर फैंस के साथ साथ कई सारे सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं. इनमें से एक शालीन ने कमेंट में लिखा- ‘उफ्फ…आखिर ये गॉर्जियस कौन है …अरे निया शर्मा ही है.’ तो वहीं अमरीन ने कमेंट किया- ‘बहुत ज्यादा क्यूट हो.’