निया शर्मा ने किया ‘टू हाट’ बोल्ड पोज, जाने क्या कहा

नई दिल्ली। निया शर्मा ने अपनी हालिया बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैस इसमें उन्हें बोल्ड अंदाज में पोज करते हुए देखा जा सकता हैस तस्वीरों में निया शर्मा ने वाइट कलर की डीप नेक प्लंजिंग स्कर्ट पहन रखी हैस इसमें वह काफी खूबसूरत लग रही है। निया ने तस्वीरें ब्लैक और वाइट में खिंचाई हैस उन्होंने पहली तस्वीर में बैठकर बोल्ड पोज दिया हैस इसमें उनका टोंड फिगर भी नजर आ रहा हैस वह काफी खूबसूरत लग रही है।
डीप नेक स्किन टाइट ड्रेस पहन कर दिया बोल्ड पोज
वो कैमरे की ओर देख रही हैंस वहीं दूसरी फोटो में निया हाट अंदाज में कैमरे की ओर देख रही हैस वह काफी बोल्ड लग रही हैस इसकी बाद की फोटो में निया का चेहरा उभरकर दिख रहा हैस तस्वीरें शेयर करते हुए निया ने लिखा है, गलत बातों को शक्कर लगाकर मत बताइएस इसके साथ उन्होंने हंसने की इमोजी शेयर है।
तस्वीरें देख फैंस ने कहा, ‘टू हाट’
निया फोटो में काफी खूबसूरत लग रही हैस निया शर्मा ने फोटो को कई लोगों को टैग किया हैस उनकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैस इसे 50 मिनट में 22000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैंस वहीं इस पर 400 से ज्यादा कमेंट किए गए हैंस कई लोगों ने इसपर हंसने की इमोजी शेयर की हैस वहीं कई लोगों ने खूबसूरत लड़की, ब्यूटीफुल, हाट, वाह जैसे कमेंट किए है।
कर्नाटक हाई कोर्ट ने बड़ी पीठ के पास भेजा मामला, जाने क्या है हिजाब विवाद का मामला
निया शर्मा की तस्वीरें इन्स्टाग्राम पर वायरल हो गई हैस निया शर्मा टीवी एक्ट्रेस है और हाल ही में फूंक ले गाने में नजर आई थीस इस गाने को काफी पसंद किया गया थास निया शर्मा को अक्सर उनकी बोल्डनेस के लिए ट्रोल भी किया जाता है। हालांकि उनपर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।