निया शर्मा का बैकलेस लुक

निया शर्मा ने बैकलेस ब्रालेट पहन दिखाया डांडिया लुक, पर फैंस फिदा निया शर्मा और राहुल वैद्य अपने आगामी नवरात्रि गीत ‘गरबे की रात’ के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. दोनों इन दिनों सॉन्ग के प्रमोशन में बिजी हैं. बीती रात दोनों ने ‘ निया का लुक इतना जबर्दस्त था कि उनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. देखिए निया का ये बैकलेस डांडिया अवतार…
निया ब्लैक बैकलेस क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक-व्हाइट लॉन्ग स्कर्ट में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. वह हैवी सिल्वर नेकपीस के साथ मैचिंग झुमके में बेहद हॉट लग रही हैं. निया और राहुल ने गाने के प्रमोशन के लिए जी कॉमेडी शो के सेट पर शिरकत की. सेट के बाहर दोनों ने मीडिया को काफी पोज दिए, जहां निया के स्टाइल ने हर किसी का ध्यान खींचा.उनका ये ड्रेस उनके लुक को इसलिए भी ज्यादा ग्लेमरस बना रहा है, क्योंकि यह ट्रेडीशनल होने के साथ बैकलेस भी है.निया और राहुल एक साथ शानदार लग रहे हैं. दोनों का लुक गरबा के लिए एकदम परफेक्ट नजर आ रहा है.