निदेशक एवं मुख्य प्रधान जनगणना अधिकारी की अध्यक्षता में भारत की जनगणना 2020-21 की अग्रिम तैयारियों सम्बन्धित बैठक हुई आयोजित

सुलतानपुर / निदेशक एवं मुख्य प्रधान जनगणना अधिकारी गृह मंत्रालय भारत सरकार नरेन्द्र शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में आज 400 के0वी0ए0 पयागीपुर में भारत की जनगणना 2020-21 की अग्रिम तैयारियों और जनपद में जन्म-मृत्यु पंजीकरण कार्य की समीक्षा की गयी।
निदेशक एवं मुख्य प्रधान जनगणना अधिकारी द्वारा जनपद में जन्म-मृत्यु पंजीकरण की समीक्षा की गयी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य में और प्रगति लायें तथा शत-प्रतिशत जन्म-मृत्यु पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार बड़ी आबादी वाली ग्राम पंचायतों को शहरी दर्जा देने जा रही है साथ ही बड़ी नगर पचायंतों को नगर पालिका पिरषद का दर्जा दिया जायेगा। 31 दिसम्बर, 2020 के बाद नगर निकायों का गठन, सीमा विस्तार तथा अन्य किसी प्रकार का क्षेत्राधिकार के परिवर्तन पर विचार नहीं किया जायेगा।
निदेशक एवं मुख्य प्रधान जनगणना अधिकारी ने जनगणना कार्य की महत्ता एवं उपयोगिता के विषय अवगत कराया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धतापूर्ण सुनिश्चित करायें। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देंशत किया कि किसी भी प्रकार का क्षेत्राधिकार परिवर्तन सम्बन्धी यदि कोई प्रस्ताव लंबित हो, तो उसे 02-03 दिवस में पूर्ण कर शासन को अग्रेतर कार्यवाही प्रेषित करें।
भारत की जनगणना 2020-21 की अग्रिम तैयारियों सम्बन्धी बैठक में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा जनगणना की प्रगति के विषय में निदेशक एवं मुख्य प्रधान जनगणना अधिकारी को अवगत कराया गया, जिस पर निदेशक महोदय द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।
इस अवरस पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, उप निदेंशक जनगणना भारत सरकार डॉ0एस0एस0 शर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्ना लाल, तहसीलदार सदर जितेन्द्र गौतम सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।