प्रयागराज

निःशुल्क पाकर गरीबों के चेहरे खिले, मोदी-योगी सरकार को दिया आशीर्वाद

प्रयागराज । सरकारी कोटे की दुकानों में रविवार से गेहूं, चावल के साथ पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्डधारकों को आयोडाइज्ड नमक, चना के साथ रिफाइंड आयल का निःशुल्क वितरण किया गया। जिसे पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने मोदी-योगी को आशीर्वाद दिया।
भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने रविवार को विकासखंड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत झंझरा चौबे के गांव झंझरा पाण्डेय में इसका शुभारम्भ पात्रों को एक किलो चना, एक किलो रिफाइंड का तेल व एक किलो आयोडीन युक्त नमक के साथ गेहूं -चावल वितरित कर किया। उन्होंने कहा मोदी-योगी की सरकार गरीबों की सरकार है। अगर कोई इन गरीबों की चिंता कर मुफ्त में यह सुविधाएं देकर गरीबों का उत्थान कर रही है तो वह भाजपा की सरकार है। कोरोना काल से लेकर निरंतर यह निःशुल्क वितरण चालू है, अब इसमें और इजाफा कर दिया गया है। जनता ने सरकार का आभार जताया।
दिलीप चतुर्वेदी ने बताया कि झंझरा चौबे में 102 अत्योदय कार्डधारकों व 481 पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को यह सुविधा प्राप्त होगी। 25 पात्रों को उन्होंने अपने हाथों से सुविधाएं वितरित की। साथ में परिवेक्षण अधिकारी सर्वेश द्विवेदी, कविता स्वयं सहायता समूह की कोटेदार सुमन सिंह, बालेन्द्र सिंह के साथ हीरामणि, लक्ष्मी देवी, प्रियंका, शिव कली, सुमित्रा, प्रभावती, सविता देवी उर्मिला, आशा, गुड़िया देवी आदि लोगों ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए मोदी और योगी सरकार को आशीर्वाद दिया। इसी प्रकार पूरे यमुनापार में भाजपाइयों ने कार्यक्रमों में शिरकत कर वितरण में सहयोग कराया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button