नारायण नर्सिंग होम की अब्यवस्थाओ से जज नाराज,एफ आई आर दर्ज

कानपुर: पनकी स्थित नारायणा हॉस्पिटल में भर्ती होने पहुंचे कोरोना संक्रमित जिला जज लिफ्ट में फंस गए। अस्पताल में अव्यवस्थाएं देख उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद हॉस्पिटल प्रबंधन, डॉक्टर और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।
जिला जज आरपी सिंह 18 अप्रैल से संक्रमित हैं। बुधवार को वह सीएमएम और सीएमओ के साथ हॉस्पिटल प्रबंधक अमित नारायण को फोन पर सूचना देने के बाद नारायणा पहुंचे। जहां वह बहुत देर तक लिफ्ट में ही फंसे रहे। लिफ्ट से निकलने के बाद भी कोई भी डॉक्टर अटेंड करने के लिए नहीं मिला। कोई विशेष उपचार भी नहीं मिल सका। इसके साथ ही अस्पताल के नीचे पोर्टिको पर कुछ तीमारदारों ने अव्यवस्थाओं की शिकायत भी की, जिस पर सीएमओ ने पुलिस अधिकारियों और अवगत कराया।
पनकी थाने पहुंचे डीसीपी वेस्ट संजीव त्यागी ने मामले की जांच की। उनके मुताबिक सीएमओ की तहरीर पर पुलिस ने नारायणा हॉस्पिटल के प्रबंधक अमित नारायण त्रिवेदी और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
सीएमओ का कहना है कि जब हॉस्पिटल प्रबंधक अमित नारायण को फोन कर अव्यवस्थाओं का जिक्र किया तो अमित ने अपनी गलती ही नहीं मानी और कह दिया कि हॉस्पिटल सील करा दो। मुझे गिरफ्तार करा दो।
महामारी अधिनियम 3(2)(i), 166- B,188 269, 270, 506