मनोरंजन

नाराज दुल्हन ने मंडप में आने से कर दिया इनकार

शादी किसी भी लड़की की ज़िंदगी का सबसे खास दिन होता है. इस दिन वो सब कुछ अपनी मर्जी का चाहती है. ऐसे में अगर उसकी एंट्री के वक्त गाना उसकी पसंद का न हो, तो क्या हो सकता है? सोचिए मत, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक ऐसी दुल्हन का वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसकी पसंद का गाना नहीं बजने के बाद वो मंडप में आने से ही इनकार कर देती है.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में दुल्हन मंडप में एंट्री के लिए तैयार खड़ी है. यहां उसके चेहरे पर नाराज़गी साफ देखी जा सकती है. उसका गुस्सा इस बात पर फूट पड़ा, कि डीजे वाले ने एंट्री के वक्त उसकी पसंद का गाना नहीं बजाया. ऐसे में नाराज़ हुई दुल्हन मंडप में आने से ही साफ इनकार कर रही है. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर होते ही इंटरनेट पर छा गया है. इस वीडियो को वुम्पला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.

वीडियो में मंडप में एंट्री को तैयार खड़ी दुल्हन अपना पसंदीदा गाना नहीं बजने के चलते गुस्साई हुई दिख रही है. दुल्हन नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहती है – “वही लगेगा, उसको मैंने इतने दिन से बोला था”. वहीं पास खड़े रिश्तेदार दुल्हन की नाराज़गी देखकर वहां मौजूद लोग डीजे वाले को उसकी फरमाइश का गाना बजाने के लिए कहते हैं. वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और जो भी इसे देख रहा है, मुस्कुराए बिना नहीं रह पा रहा.

वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है- “मंडप में फेवरेट गाना नहीं बजने के कारण दुल्हन नाराज हो गई.” इस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो पर अलग-अलग लोग दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा है कि दुल्हन कितनी क्यूट है तो वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा है -‘ऑल द बेस्ट टू हर हस्बैंड.’ कुछ लोगों ने इसे विराट-अनुष्का की वेडिंग का साइड इफेक्ट भी बता दिया है. खैर, कुछ भी हो, दुल्हन की इस अदा पर सोशल मीडिया पर तमाम लोग वारे जा रहे हैं.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button