main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

नायडू ने दी अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें भारतीय राजनीति का अजातशत्रु बताया है।

श्री नायडू ने शुक्रवार को श्री वाजपेयी की जयंती पर जारी एक संदेश में कहा है कि वह भूख मुक्त, भय मुक्त और साक्षर भारत का सपना देखते थे। उन्होंने कहा, ” आज आधुनिक भारत के अजातशत्रु, देश के यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती है। अटल जी के विराट व्यक्तित्व, ओजस्वी वाणी,उनके द्वारा स्थापित मर्यादाओं, उनके स्नेहिल आत्मीय मार्गदर्शन को याद करता हूं। उनकी पावन स्मृति को सादर नमन करता हूं। ”

उप राष्ट्रपति ने अपने संदेश में प्रधानमंत्री की इस कविता का भी उल्लेख किया- ” बाधाएं आतीं हैं आएं, घिरें प्रलय की घोर घटाएं,

पावों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसे यदि ज्वालाएं,

निज हाथों में हंसते हंसते आग लगा कर जलना होगा,

कदम मिला कर चलना होगा”

“मैं जी भर जिया मैं मन से मरूं, लौट कर आऊंगा, मौत से क्यों डरूं.”

श्री नायडू ने कहा कि श्री वाजपेयी उत्कृष्ट नेता थे और सभी पार्टियों राजनीतिक दलों के नेता उनका सम्मान करते थे। उनका जीवन और कार्य आने वाले समय में भारतीयों को प्रेरणा देते रहेंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button