अपराधप्रमुख ख़बरेंराज्यलखनऊ

नाका पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कार से 30 लाख, पांच हजार रुपये;

लखनऊ। आचार संहिता लगने के बाद से पुलिस सड़कों पर अलर्ट दिख रही है। नाका पुलिस ने चौराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार देर शाम गाजियाबाद के इलेक्ट्रानिक्स व्यवसायी विवेक तुलसियानी की कार से 30 लाख, पांच हजार रुपये बरामद किए। वहीं, ठाकुरगंज पुलिस को भुंहर पुल के पास चेकिंग के दौरान आलमबाग के व्यवसायी मुकेश कुमार की कार की तलाशी में आठ लाख 50 हजार रुपये मिले हैं। दोनों ही व्यवसायी रुपयों से संबंधित दस्तावेज पुलिस को मुहैया नहीं करा पाए हैं। पुलिस ने रुपये सीज कर दिए। फ्लाइंग स्क्लायड और आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है।

 केन बेतवा प्रोजेक्ट से बुझेगी प्यास, खेती की बढ़ेगी आस !

एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि सोमवार देर शाम नाका इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्रा चौराहे के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक कार को रोका गया। कार में तलाशी के दौरान इंस्पेक्टर ने एक बैग में 30 लाख पांच हजार रुपये बरामद किए हैं। कार सवार ने बताया कि वह गाजियाबाद के पटेलनगर सिहानीगेट के रहने वाले विवेक तुलसियानी हैं। उनका इलेक्ट्रानिक्स का बड़ा कारोबार है। वह रविवार को चालक रजनीश के साथ व्यवसायिक काम से कानपुर आए थे। वहां से लखनऊ पहुंचे।

यहां काम निपटाने के बाद वापस जा रहे थे। कार में जो रुपया मिला है वह उनके परिवार का है। इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा ने बताया कि विवेक तुलसियानी रुपयों से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सकें। जांच की जा रही है। उधर, ठाकुरगंज पुलिस ने भुंहर पुल के पास चेकिंग के दौरान आलमबाग विराटनगर के रहने वाले व्यवसायी मुकेश कुमार की कार से 8.50 लाख रुपये बरामद किए हैं। इंस्पेक्टर हरिशंकर चंद्र ने बताया कि मुकेश रुपयों से संबंधित ब्योरा उपलब्ध नहीं करा सके हैं। रुपयों को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button