नहाने गए बालक की नदी में डूबने से मौत
सोनभद्र। विढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकरी के कालिजर टोला के समीप शनिवार को कनहर नदी में डूबने से बालक की मौत हो गई। हरदीप भुईयां का नौ वर्षीय पुत्र विशाल कुमार अपने कई साथियों के साथ शनिवार की गांव में कुछ दूरी पर स्थित कनहर नदी किनारे जामुन के पेड़ से फल तोडऩे पहुंचा। जामुन तोडऩे के बाद सभी साथियों ने कनहर नदी में नहाने की योजना बना ली। सभी किशोर एक बड़े पत्थर से नदी में छलांग लगाते। विशाल भी पत्थर से छलांग लगाया लेकिन तेज बहाव होने के कारण वह गहरे पानी में चला गया। उसके बाहर न निकलने पर अन्य मित्र परेशान हो गए। वे भागकर गांव में पहुंचे और मामले से उसके परिवार के लोगों को अवगत कराया। परिवार के सदस्य कई ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए। उसकी तलाश शुरू हुई। गांव के कई तैराक तेज बहाव के बावजूद उसे खोजने में लगे रहे। रात करीब आठ बजे विशाल का शव घटना स्थल से तीन किमी दूर देवढ़ी गांव में रेलवे ब्रिज के पास पत्थर में फंसा मिला। परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को रविवार की सुबह दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया है।