नशे में BMW से कुचल दिए 3, नाइट लाइफ का शौकीन है ये MLA का बेटा
जयपुर।जयपुर में शनिवार सुबह तीन लोगों को मौत के घाट उतारने वाली BMW का मालिक सिद्धार्थ महरिया लक्जरी गाड़ियों और नाईट लाइफ का शौकीन है। सीकर के फतेहपुर से निर्दलीय विधायक नंदकिशोर महरिया के बेटे के पास BMW, अ़ॉडी, रैंज रोवर जैसे महंगे ब्रांड की कई कारें और महंगी बाइक्स हैं।अब वो अपने बचाव के लिए पुलिस के सामने तर्क दे रहा है कि गाड़ी वो नहीं बल्कि उसका ड्राइवर चला रहा था । कुचलने के बाद कह रहा है ये सिर्फ एक्सीडेंट है जिसका अफ़सोस है…
– सिद्धार्थ ने भास्कर से बातचीत में खुद कहा कि वह अपने कजिन के साथ रात को अपने पिता के नाम से अलॉॅट एमएलए क्वार्टर पर मूवी देख रहा था। सूत्रों का कहना है कि एक्सीडेंट के समय नशे में था।
– इसी दौरान उसके कजिन जयंत के साथ वह एमएलए क्वाटर से आइसक्रीम खाने के निकले।
– वह इस बात का जवाब नहीं दे सका कि आधी रात को आइसक्रीम की तलाश में वे कहां जा रहे थे।
– वह बार-बार यही कहता रहा कि कार उसका ड्राइवर चला रहा था।
– उसे पता है कि उसका गुनाह कितना बड़ा है इसलिए अपने बचाव में अब वो कह रहा है कि यह एक एक्सीडेंट था। इसका उसे दुख है। मारे गए लोगों के परिजनों को वे जितनी संभव होगी मदद करेंगे।
लग्जरी कारों और महंगी बाइक्स का शौकीन है सिद्धार्थ
– सिद्धार्थ को महंगी बाइक्स और लग्जरी कारों का शौक है।
– बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ के पास BMW, अ़ॉडी, रैंज रोवर जैसी ब्रांड की कई कारें और महंगी बाइक्स हैं।
– सिद्धार्थ महरिया ने अपनी स्कूल की पढ़ाई मेयो कॉलेज से की है। सिद्धार्थ 2010 के बैच से पासआउट है।
– फिलहाल सिद्धार्थ अपनी फैमिली का बिजनेस संभाल रहा है।
– सिद्धार्थ खुद अपनी फेसबुक पर अपडेट में यह सब समय-समय पर बताता रहा है।