नशे में धुत दबंगो ने पिता-पुत्र को पीटकर किया अधमरा,मुकदमा दर्ज

लखनऊ । मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कटुवाखेड़ा में बुद्ववार की रात शराब के नशे में धुत होकर हगांमा के साथ गालौज कर रहे चार दबंगो को मना करना पिता-पुत्र को महंगा पड़ गया,नाराज दबंगो ने पिता- पुत्र की लाठी सरियों से बुरी तरह पिटाई कर अधमरा करने कर बाद आरोपी मौके से भगा निकले,सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिये सीएचसी मोहनलालगंज लेकर गये। पीडि़त पिता की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियो के विरूद्व जानलेवा हमले सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी है। मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा मजरा कटुवाखेड़ा निवासी चेतराम ने बताया बुधवार की रात साढे नौ बजे के करीब उसके घर के पास शराब के नशे में धुत होकर तीन सगे भाई सन्तराम,रंजन,नरेश अपने साथी राजेन्द्र के साथ मिलकर हगांमा करने के साथ गाली-गलौज कर रहे थे,जिस पर उसने चारो को गाली-गलौज करने से मना किया तो उन्हे नागवार गुजरा जिसके बाद चारो ने लाठी-डंडो सहित सरिया से लैस होकर आकर चेतराम की बुरी तरह पिटाई करने लगे ,पिता की चीख-पुकार सुनकर बेटा सत्येन्द्र कुमार बचाने दौड़ा तो दबंगो ने उसकी भी सरिया से पिटाई कर सिर फोड़ कर अधमरा करने के बाद मौके से चारो आरोपी मौके से भाग निकले। जिसके बाद परिजनो घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये,जहां मौजूद डाक्टर ने पिता को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी देने के साथ ही बेटे की हालत गम्भीर देख इलाज के लिये ट्रामा रिफर कर दिया। इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया पीडि़त पिता की तहरीर पर चारो आरोपियों के विरूद्व हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी है।