main slideदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

नव वर्ष की पूर्व संध्या 1336 चालान

 

नई दिल्ली। राजधानी में नए साल की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर 2020 को विभिन्न नियमों का पालन नहीं करने पर कुल 1336 चालान हुए। इनमें से 26 चालान ड्रंकन ड्राइविंग के थे। वहीं अन्य अवैध पार्किंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने आदि के कारण किए गए। पिछले साल की तुलना में ड्रंकन ड्राइविंग के चालान काफी कम हुए हैं।

माना जा रहा है कि कोविड-19 और रात्रि कफ्र्यू के चलते सड़कों पर रात में लोग कम निकले। इस कारण अन्य वर्षों की अपेक्षा ड्रंकन ड्राइविंग के चालान में गिरावट हुई है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, 31 दिसंबर 2020 की रात 221 वाहन जब्त किए गए। 706 अवैध पार्किंग के चालान और 174 चालान खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के किए गए। वहीं, 2019 में 31 दिसंबर की रात ड्रंकन ड्राइविंग के कुल 203 चालान हुए थे। कुल चालान की संख्या 1012 थी। वहीं, 2018 में कुल 2010 चालान हुए थे, जिनमें ड्रंकन ड्राइविंग के कुल 274 चालान थे।

अपील का असर

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त मनीष कुमार अग्रवाल के मुताबिक, इस बार सड़कों पर रात में लोगों की संख्या कम थी। साथ ही अधिकतर लोग नियमों का पालन करते दिखाई दिए। लोगों के लिए जारी ट्रैफिक एडवाइजरी और अपील का लोगों ने पालन किया। यही वजह है कि चालान की संख्या में कमी आई।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button