नये साल पर आइआरसीटीसी करायेगा धार्मिक स्थलों का सैर

लखनऊ। भारत दर्शन यात्रा ट्रेन से 21 से 30 जनवरी तक अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, वाराणसी, बैद्यनाथ मन्दिर (जसीडीह), गंगासागर, काली मंदिर (कोलकाता), पुरी में जगन्नाथ मन्दिर एवं कोणार्क मन्दिर, गया में विष्णुपाद मन्दिर आदि धार्मिक स्थलों के लिये संचालित की जा रही है। इस यात्रा का पैकेज 09 रात्रि एवं 10 दिन का हैै। इस पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति मा़त्र 9450 रुपया है।
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस ट्रेन में बैठने की सुविधा आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, जौनपुर अयोध्या एवं वाराणसी से उपलब्ध है। पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा बसों द्वारा तथा धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था इत्यादि सम्मिलित हैं।
भारत दर्शन यात्रा के दौरान हाइजीन के हाई स्टैंडर्ड रखे जाते हैं एवं कोविड सेफ्टी प्रोटोकॉल के विभिन्न उपायों का अनुपालन करते हुऐ यात्रा सम्पन्न करायी जाती है। इसी सप्ताह दक्षिण भारत की यात्रा के दौरान कोविड सम्बन्धित सभी अनुदेशों का पालन करते हुये यात्रा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराई गई है। इस ट्रेन में अब कुछ ही सीटें बची हुयी हैं। इच्छुक व्यक्ति पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय में सम्पर्क कर और आईआरसीटीसी की बेवसाइट से आॅनलाइन बुकिंग करा सकते है।