नदी में 3 बच्चियों की डूबने ( drowned)से मौत

अररिया. बिहार में अररिया जिले में परमान नदी में डूबने ( drowned) से तीन बच्चियों की मौत हो गई. घटना महलगांव थाना क्षेत्र के भंसिया पंचायत के महजाली गांव की है. सोमवार की दोपहर परमान नदी में यह तीनों बच्चियां स्नान कर रही थी. नहाने के क्रम में वो गहरे पानी में चली गईं और एक-एक कर डूब गईं. तीनों लड़कियों के नदी में डूबने की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया और वहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी. गोताखोरों और स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों शवों को नदी से बाहर निकाला गया.
तीनों बच्चियों की मौत से उनके घरों में कोहराम और चीख-पुकार मच गई है. मृतक बच्चियों के नाम शहजादी (12 वर्ष), आफिया (10 वर्ष) और नाफिया (11 वर्ष) है. तीनों महजाली गांव की रहने वाली थी. सूचना मिलने पर महलगांव थाना अध्यक्ष गुलाम शाहबाज आलम ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजना चाहा तो परिजनों ने इससे इनकार कर दिया. पुलिस के समझाने के बावजूद वो नहीं माने जिसके बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर शवों को पीड़ित परिवारों को सौंप दिया गया. बाद में परिजनों के द्वारा तीनों लड़कियों के शवों को स्थानीय कब्रिस्तान में दफना दिया गया.