main slideदिल्लीबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

नड्डा ने प्रो. राधामोहन के निधन पर जताया शोक

 

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पद्श्री से सम्मानित प्रख्यात पर्यावरणविद एवं समाजसेवी प्रोफेसर राधामोहन के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री नड्डा ने शुक्रवार को ट्विटर पर अपने संदेश में कहा, “प्रसिद्ध समाज सेवी एवं विख्यात कृषि विशेषज्ञ प्रोफेसर राधामोहन जी के निधन से दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवारवालों और समर्थकों के साथ है। ओम शांति” प्रो. राधामोहन का जन्म 30 जनवरी 1943 को ओड़िशा के नयागढ़ जिले में हुआ था। प्रो. राधामोहन और उनकी बेटी को कृषि क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। उन्हें ओडिशा के नयागढ़ जिले में जैविक तकनीकों का उपयोग करके भूमि को एक खाद्य वन में बदलने के उनके प्रयासों के लिए इस सम्मान से नवाजा गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button