नगर पालिका चेयरमैन के भतीजे पर दिनदहाड़े फायरिंग

नोएडा. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक बड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि दादरी नगर पालिका की चेयरमैन गीता पंडित के भतीजे पर फायरिंग हुई है. बदमाशों ने 5 राउंड गोलियां चलाई हैं. इससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है. वहीं, सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, फायरिंग की यह घटना दिनदहाड़े हुई है. लेकिन गनीमत रही कि युवक की जान बच गई, क्योंकि गोली चलते ही युवक अपनी जान बचाने के लिए घर के अंदर घुस गया था. वहीं, गोली चलते हुई घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जबिक, पुलिस जांच में पता चला है कि परिवार के एक सदस्य ने गोली चलाई है. वहीं, मामले को लेकर लीपापोती करने में दादरी चेयरमैन गीता पंडित का परिवार लग गया है.
बता दें कि नोएडा में इन दिनों अपराध के मामले बढ़ गए हैं. बीते महीने खबर सामने आई थी कि नोएडा के थाना सेक्टर 58 कोतवाली में पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार हो गया था. मुठभेड़ के दौरान खोड़ा थाने से गैंगस्टर बदमाश रिषभ गोली लगने से घायल हो गया था. पुलिस ने इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. पुलिस के मुताबिक बदमाश राहगीरों की छाती पर पत्थर मारकर मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देते थे. घायल बदमाश पर लूट के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है. पुलिस को इन बदमाशों को काफी दिनों से तलाश थी. जानकारी के अनुसार, सेक्टर 58 इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक रहगीर पर पत्थर मारकर मोबाइल लूट लिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी की. जिसके बाद बदमाशों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन इससे पहले ही बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक बदमाशों के पैर में गोली मारी.