लखनऊ

नगर निगम के रैन बसेरे में लगा टीवी व गीजर

लखनऊ । सर्दी का मौसम आते ही हर साल शहर में कई स्वयंसेवी संस्थाओं व नगर निगम द्वारा रैन बसेरों की व्यवस्था की जाती है। इसी कड़ी में तरूणमित्र संवाददाता ने शहर के कुछ स्थानों पर बने रैन बसेरों की व्यवस्था जानी। राजधानी के लक्ष्मण मेला मैदान में बने स्थाई रैन बसेरे में मौजूद व्यवस्था अधिकारी राज किशोर ने बताया कि इस रैन बसेरे में 20 लोगों के ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है,। पहले 50 लोगों का इंतेजाम था पर कोरोना के कारण अब संख्या कम कर दी है। यहां बेड, चादर, कम्बल, तकिया तथा समान रखने के लिए अलमारियां, मनोरंजन के लिए टीवी और यहां पर ठहरने वालों के लिए कैरमबोर्ड, क्रिकेट किट, लूडो आदि खेल समाग्री की पूरी व्यवस्था है। ठंड को देखते हुए यहां नहाने के लिए गीजर लगा हुआ है तथा शौचालय का इंतेजाम है, यहां साफ-सफाई के लिए बकायदा सफाई कर्मचारी रखा गया जोकि नियमित रूप से काम करता है।

यहां आने वालों के लिए रात के खाने की भी व्यवस्था उम्मीद संस्था द्वारा की गई है जिसमें रोटी, सब्जी, दाल चावल और मटरपुलाव व तहरी आदि दी जाती है। बताया कि आधार कार्ड या अन्य कोई भी आईडी प्रूफ देने पर 24 घन्टे में किसी भी वक्त बेसहारा लोगों को यहां प्रवेश दिया जाता है,यहां आने वाले सभी लोगों का पूरा डाटा सुरक्षित रखा जाता है। गौरतलब है कि दीनदयाल अन्त्योदय योजना,राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन के उपघटक शहरी बेघरों के लिए योजनान्तर्गत संचालित यह आश्रय गृह है। नगर निगम व डूडा लखनऊ के सहयोग से उम्मीद संस्था द्वारा संचालित हो रहा है। परिवर्तन चौक स्थित रैन बसेरे में मौजूद दिवाकर सिंह ने बताया कि समाजसेवी मुकेश जिन्दल द्वारा शहर में अलग-अलग जगहों करीब 12 रैन बसेरे बनवाए गये है जिसमें रात 7 बजे सुबह 7 बजे तक यहां ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था है। आगे बताया कि परिवर्तन चौक पर बने रैन बसेरे में 20 लोगों के रूकने का इंतेजाम है। आधार कार्ड व अन्य एक कोई भी आईडी देकर बेसहारा लोग यहां ठंड के मौसम में रात गुजार सकते हैं जिससे उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। दिवाकर ने बताया कि यह रैन बसेरा अस्थाई रूप से टेंटनुमा बनाया गया है जिसमें गद्दे, रजाई, तकिया और कम्बल तथा चाय-पानी की व्यवस्था भी रखी गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button