लखनऊ
नगर आयुक्त ने हटवाई होर्डिंग व बैनर

लखनऊ। आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही जैसे ही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजधानी में आदर्श आचार संहिता का सर्कुलर जारी हुआ, उसके बाद से ही शहर में जगह-जगह लगी राजनीतिक होर्डिंग व बैनर और पोस्टर को हटाया जाने लगा। इसकी कमान नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने खुद संभाली और शहर के कई स्थानों पर वो पहुंचे और आचार संहिता के गाइडलाइन का अनुपालन कराते दिखें। गौर हो कि प्रदेश में नई सरकार के गठन होने के साथ ही आचार संहिता खत्म होगा।