नकली सीमेंट फ़ैक्ट्री का भंडाफूटा

ग्वालियर. नकली दूध-घी और डुप्लीकेट जूता फैक्ट्री पकड़े जाने के बाद अब ग्वालियर में नकली सीमेंट फ़ैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस प्रशासन की टीम ने शंकरपुर गांव में नकली सीमेंट की फैक्ट्री पकड़ी है. इस फ़ैक्ट्री में अल्ट्राटेक, प्रिज्म, अंबुजा सहित नामी ब्रांड के बैग में नकली सीमेंट पैक कर बाज़ार में बेचा जा रहा था.
छापामारी के दौरान यहां से 500 बोरे नकली सीमेंट और कच्चा माल बरामद हुआ है. जांच में खुलासा हुआ कि बीते चार महीने से नकली फ़ैक्ट्री चल रही थी, जो ब्रांडेड सीमेंट के नाम पर नकली माल कम दाम पर उपलब्ध कराती थी.
ग्वालियर में प्रशासन को नकली सीमेंट सप्लाई होने की शिकायतें मिल रही थीं. बुधवार को प्रशासन और बहोड़ापुर पुलिस टीम ने शंकरपुर में चल रही फैक्ट्री में छापा मारा. छापामारी के दौरान पुलिस को देखते ही फ़ैक्ट्री में काम कर रहे लोग भागने लगे. पुलिस ने फ़ैक्ट्री के संचालक विष्णु राठौर को दबोच लिया.
जांच में खुलासा हुआ कि बिल्डिंग का मालिक सलमान खान नाम का युवक है. पुलिस ने सलमान को बुलाया तो उसने बताया कि 4 महीने पहले विष्णु को मकान किराये पर दिया है. विष्णु राठौर ने सलमान को बताया था कि रेलवे की मालगाड़ी में बचने वाली सीमेंट का उसके पास ठेका है. इसी सीमेंट को वो पैक कर बेचता है. सलमान ने बताया कि यहां से रोजाना 300 बोरियां सीमेंट की सप्लाई भेजी जाती थी.
विष्णु ने बताया कि आर्डर मिलने पर वो सिर्फ 20 मिनट के अंदर मनचाहे ब्रांड की सीमेंट बोरी तैयार कर देते थे. पुलिस को यहां से सभी ब्रांड की नकली सीमेंट की बोरियां मिली हैं. अल्ट्राटेक, ACC, MYCEM, प्रिज्म, अंबुजा ब्रांड के बैग में नकली सीमेंट भरी हुई थी. एडिशन SP हितिका वासल ने बताया कि नकली सीमेंट की 50 किलो की बोरी में 125 रुपए का खर्च आता था, इसे ब्रांडेड बोरे में भरकर 300 रुपए में सप्लाय किया जा रहा था. बाजार में इन्ही ब्रांड की सीमेंट बोरी 355 से 400 रुपए तक बिकती है.
ब्रांडेड सीमेंट के मैनेजर ने तीन दिन पहले पुलिस को खबर दी थी, कि अंचल में उनके ब्रांड के नाम से कोई नकली सीमेंट बेच रहा है. पुलिस ने जांच की तो शंकरपुर की इस फ़ैक्ट्री से नकली सीमेंट सप्लाय होने का खुलासा हुआ. उसके बाद यहां दबिश दी गई.