नए साल में नोएडावासियों को मिलेंगी 3393 करोड़ की परियोजनाओं नई सौगातें !!!
नया साल नोएडावासियों के लिए कई बड़ी सौगातें लेकर आया है। बीते साल 2021 में नोएडा प्राधिकरण ने जहां 18,239 करोड़ों की विकास योजनाओं को पूरी करते हुए लोकार्पण किया था। वहीं, 2022 में 3393 करोड़ कई ऐसी परियोजनाएं हैं, जिन्हें पूरा कर नोएडा प्राधिकरण नोएडावासियों को नए वर्ष में नई सौगात देने की तैयारियों में जुट गया है। प्राधिकरण 1125 करोड़ की लागत से एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन का कार्य शुरू करने की तैयारी कर रहा है। साथ ही 3393 करोड़ की परियोजनाओं पर काम चल रहा है। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने बताया कि मौजूदा समय में 3393 करोड़ की का काम चल रहा है। जबकि 1125 करोड़ की परियोजनाएं प्रस्तावित हैं, जिन्हें नए वर्ष में आरंभ किया जाएगा। इसके अलावा बीते वर्ष की परियोजना नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन 1125 करोड़ की लागत से बनने वाली एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन परियोजना का काम भी इस साल से शुरू होगा। इसके अलावा कई ऐसी परियोजना हैं, जो अब अपने अंतिम चरण में चल रही हैं, जिनकी सौगात नोएडावासियों को 2022 में मिलेगी।
हिट लिस्ट में जो बाइडेन, फाउची, जुकरबर्ग और ओबामा का नाम
189 करोड़ से इनडोर स्टेडियम शूटिंग रेंज का निर्माण – 189 करोड़ की लागत से इनडोर स्टेडियम शूटिंग रेंज का निर्माण, शिल्प हाट का निर्माण, 82 करोड़ की लागत से शहीद भगत सिंह पार्क, बायोडायवर्सिटी पार्क, औषधि पार्क का निर्माण, 56 करोड़ की लागत से कमांड कंट्रोल सेंटर और ट्रैफिक पार्क पुलिस कमिश्नर ऑफिस का निर्माण, 8 करोड़ की लागत से दो को लाइट एंड साउंड शो आदि महत्वपूर्ण योजनाओं को पूर्ण कर जनता को लोकार्पण किया गया चुका है। इसके अतिरिक्त 2192 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण, विद्युतीकरण, जल-सीवर, उद्यानीकरण एवं यातायात संबंधित कुल 2,107 कार्य को पूरा कराया गया है।