
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना गुरू मानते हैं। धोनी के साथ उनको इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका भी मिला है। हालांकि, अब एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलते हैं, लेकिन उनका शिष्य रिषभ पंत इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार खेल रहा है और इसी बीच रिषभ पंत ने धोनी का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव; एक दिन पहले ‘रेल-पंजाब बंद’ का ऐलान;
दरअसल, रिषभ पंत टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। ऐसा भी नहीं है कि उनके अर्धशतकों की संख्या टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत ज्यादा है, बल्कि वे अभी तक सिर्फ तीन ही बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 से ज्यादा रन की पारी खेल सके हैं। इनमें से एक अर्धशतक उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के मैदान पर आया।
तीनों अर्धशतक वेस्टइंडीज के खिलाफ
रिषभ पंत ने अब तक सिर्फ तीन अर्धशतक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़े हैं और हैरान करने वाली बात ये है कि तीनों ही अर्धशतक उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए हैं। साल 2018 में कोलकाता के इसी मैदान पर रिषभ पंत ने 38 गेंदों में 58 रन की पारी खेली थी, जबकि प्रोविडेंस में पंत ने 42 गेंदों में 65 रन बनाए थे। वहीं, अब उन्होंने कोलकाता में 27 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ रिषभ पंत ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में 27 गेंदों में 7 चौके और 1 छ्क्के की मदद से अपना तीसरा अर्धशतक इस प्रारूप में पूरा किया और उन्होंने एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले एमएस धोनी ने देश के लिए सिर्फ 2 ही अर्धशतक इस प्रारूप में जड़े थे, लेकिन पंत ने उनसे आधे से भी कम मैचों यानी 43 मैचों में तीन अर्धशतक जड़ दिए हैं।
एमएस धोनी के बल्ले से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा अर्धशतक और बड़ी पारियां इसलिए भी देखने को नहीं मिलीं, क्योंकि वे नंबर 6 और 7 पर ज्यादा बल्लेबाजी करते थे। वहीं, रिषभ पंत टॉप ऑर्डर से लेकर नंबर 5 तक ही बल्लेबाजी करते हैं। ऐसे में उनको ज्यादा मौका रन बनाने और बड़ी पारी खेलने का मिलता है। हालांकि, एमएस धोनी का औसत टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का 37 से ज्यादा का है, जबकि पंत का औसत 24 के करीब का है।