main slideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

धान की गुणवत्ता विश्लेषण सकारात्मक सोच के साथ करें केन्द्र प्रभारी: जिलाधिकारी

बहराइच । मूल समर्थन योजना अन्तर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान खरीद की शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि धान खरीद शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में सम्मिलित है। उन्होंने निर्देश दिया कि खरीद में किसी प्रकार की उदासीनता एवं लापरवाही न बरती जाये। धान खरीद के संबंध में कृषक बन्धुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। किसानों का समय से भुगतान किया जाय। धान की गुणवत्ता विश्लेषण सकारात्मक सोच के साथ किया जाय। किसानो के साथ सदभावपूर्ण व्यवहार किया जाय ताकि उन्हें क्रय केन्द्रों पर अपनी उपज बेचने तथा उसका उचित मूल्य प्राप्त करने में कोई समस्या न हो। खरीद के संबंध में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाये। जिलाधिकारी श्री कुमार ने केन्द्रवार धान खरीद की समीक्षा करते हुए धान क्रय केन्द्र-साधन सहकारी समिति, विशेश्वरगंज व क्षेत्रीय सहकारी समिति नानपारा क्रय केन्द्रों पर धान खरीद संतोषजनक न पाये जाने पर कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सम्बन्धित केन्द्र प्रभारियों को नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिये।

इसके अलावा साधन सहकारी समिति धनौली के केन्द्र प्रभारी के लापरवाही एवं उदासीनता से केन्द्र का सुचारू संचालन न किये जाने की स्थिति पर जिला प्रबंधक पी0सी0यू0 पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध नोटिस जारी करें तथा समस्त केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करते हुए प्रतिदिन निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करें। बैठक के दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि जनपद का कुल निर्धारित लक्ष्य 125000 मी0टन के सापेक्ष अब तक 1196 कृषकों से 5846.26 मी0टन धान की खरीद की गयी है। जिसमें खाद्य विभाग द्वारा 2309.76 मी0टन, पी0सी0एफ0 द्वारा 1600.20 मी0टन, पी0सी0यू0 द्वारा 749.28 मी0टन, यू0पी0 एग्रो0 द्वारा 70.92 मी0टन, एन0सी0सी0एफ0 द्वारा 130 मी0टन, कृषि उत्पादन मण्डी समिति द्वारा 298.40 मी0टन एवं भा0खा0नि0 द्वारा 594.32 मी0टन की खरीद की गयी है। उन्होंने बताया कि किसानो के धान की बिक्री का भुगतान क्रय संस्थाओं के केन्द्र प्रभारियों द्वारा शत-प्रतिशत पी0एफ0एम0एस0 योजना के अन्तर्गत कृषको को डिजिटल भुगतान किया जा रहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा सूरज पटेल आईएएस, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, महसी एस.एन. त्रिपाठी, पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, मिहींपुरवा (मोतीपुर) जी.पी. त्रिपाठी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह, क्रय एजेन्सियों के जिला प्रभारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button