लाइफस्टाइल

धातुएं भी बनाती हैं अमीर, जानिए क्‍या पहनें?

ज्‍योतिष: ज्‍योतिष में राशि के अनुसार भविष्‍य जाना जा सकता है और अनचाही-अशुभ घटनाओं से बचने के लिए समय रहते उपाय भी किए जा सकते हैं. उपायों के लिए ज्‍योतिष में कई तरीके बताए गए हैं जैसे- रत्‍न पहनना, पूजा-पाठ, मंत्र जाप आदि. आमतौर पर समस्‍याओं के उपाय के लिए रत्‍नों को सबसे ज्‍यादा तवज्‍जो दी जाती है. कुंडली के कमजोर ग्रहों को मजबूत करके अच्‍छे फल पाने के लिए रत्‍न बहुत आसान और कारगर उपाय हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि रत्‍न के अलावा धातुएं भी बहुत असर डालती हैं.

जिस तरह राशि और समस्‍याओं के मुताबिक रत्‍न धारण करने से लाभ होता है, वैसे ही राशि के अनुसार धातु धारण करने से भी बहुत फायदा होता है. आज हम जानते हैं कि मालामाल होने के लिए किस राशि के जातकों को कौनसी धातु धारण करनी चाहिए.

मेष : मेष राशि के जातकों को मंगलवार के दिन सोना या तांबा पहनना चाहिए. इससे उन्‍हें खूब धन-लाभ होगा.
वृषभ : वृषभ राशि के जातकों को चंडी धारण करना चाहिए. इसे पहनने के लिए शुक्रवार सबसे अच्‍छा रहेगा.
मिथुन : मिथुन राशि के जातकों के कांसा बहुत शुभ होता है. इसे बुधवार को पहनना सबसे अच्‍छा रहता है.
कर्क : कर्क राशि वालों को सोमवार को चंडी पहनना चाहिए.
सिंह : सिंह राशि के जातकों के लिए सोना और तांबा पहनने से धन लाभ होगा. यह धातु उन्‍हें रविवार को धारण करनी चाहिए.
कन्या : कन्या राशि के जातकों के लिए सोना और चांदी शुभ हैं. इसे किसी भी दिन धारण कर सकते हैं.
तुला : तुला राशि के जातकों के लिए चांदी शुभ है. इसे पहनने से पैसे के साथ-साथ सुकून भी मिलेगा.
वृश्चिक : वृश्चिक राशि के जातकों को मंगलवार को चांदी पहनते ही लाभ होने लगेगा.
धनु : धनु राशि के जातकों के लिए पीतल बहुत शुभ होता है. इसे गुरुवार को पहनना उचित होगा.
मकर : मकर राशि के जातकों के लिए अष्ट धातु से बानी अंगूठी पहननी चाहिए. इसको आप शनिवार को पहन सकते हैं.
कुम्भ : कुम्भ राशि वालों को भी अष्ट धातु पहनने से बहुत लाभ होगा. यदि धारण न करना चाहें तो शनिवार को इसे सरसों के तेल में डाल कर दान कर दें. शनि का अशुभ असर खत्‍म हो जाएगा और दिन बदल जाएंगे.
मीन : मीन राशि वालों के लिए सोना सबसे ज्‍यादा शुभ है. इसे गुरुवार को पहनें.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button